फीस माफी को लेकर आज से क्रमिक अनशन
प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन का ऐलान किया...
प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन का ऐलान किया है।
पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रविवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई दिनों से प्रदर्शन करने के बावजूद शासन-प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है। लिहाजा अब वह सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। ऐलान किया कि फीस माफी के लिए यदि आमरण अनशन और अन्य कदम भी उठाने पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर पार्षद रोहित के साथ पार्षद महेश चंद्र, पार्षद रईस वारसी, पार्षद तौफीक अहमद, पार्षद मुकुल बलूटिया, सुमित कुमार, विशाल भोजक, तरुण सक्सेना, कुनाल, उज्ज्वल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।