नैनीताल में बारिश-ओले से 8 डिग्री लुढ़का पारा
नैनीताल में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार को रुकरुक कर पूरे दिन हुई बारिश और ओले से शहर समेत आस-पास के इलाके में औसम पारा आठ डिग्री लुढ़क गया। ओले से ठिठुरन और बारिश से शहर के...
नैनीताल में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार को रुकरुक कर पूरे दिन हुई बारिश और ओले से शहर समेत आस-पास के इलाके में औसम पारा आठ डिग्री लुढ़क गया। ओले से ठिठुरन और बारिश से शहर के नाले उफान पर आ गए। इस दौरान नैनीताल में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई। नैनीताल में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार भी तड़के से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर बाद मूसलाधार बारिश होने लगी। इस बीच ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही शहर के अंदर काफी मात्रा में ओले गिरे। लॉकडाउन की छूट के वक्त बाजारों में जरूरी खरीदारी को निकले लोगों को काफी दिक्कत हुई। कई दिन से चल रही बारिश से नैनी झील का जलस्तर काफी बढ़ा है। जिला मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी प्रताप बिष्ट के अनुसार शनिवार को नैनीताल में अधिकतम पारा 20 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बारिश और ओलावृष्टि के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस पर आ गया। नैनीताल में सामान्यत: यह तापमान जनवरी माह में रहता है। रविवार को यहां करीब आठ मिमी वर्षा हुई। इसके चलते शहर में नाले उफान पर देखे गए। ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की फसल खराब ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। बेतालघाट में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है। बारिश से काश्तकारों को खासी दिक्कत हो रही है। मुक्तेश्वर में बारिश, हल्के ओले आलू के लिए फायदेमंद बताए जा रहे हैं। स्थानीय काश्तकारों के अनुसार इस समय की बारिश आलू के लिए उपयोगी है। रविवार को भवाली, भीमताल, गरमपानी और धारी क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओले गिरे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।