सिक्स कुमाऊं के पूर्व सैनिकों ने चीनी हमले की दास्तां सुनाई
-यूनिट ने 62वां वालोंग डे समारोह धूमधाम से मनाया -छह कुमाऊं के वीर शहीदों को
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। छह कुमाऊं पल्टन के पूर्व सैनिकों ने गुरुवार को 62वां वालोंग डे धूमधाम से मनाया।सबसे पहले पूर्व सैनिकों ने चीन के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और पराक्रम की विजयगाथा बताई।
गौरव सेनानियों ने गुरुवार को हल्द्वानी स्थित एक निजी होटल में यूनिट के वीर योद्धाओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। कै.पुष्कर सिंह भंडारी ने यूनिट का इतिहास बताया। पूर्व सैनिकों ने बताया कि आज़ादी के बाद चीन के ऊपर हमला करने वाली पहली भारतीय सेना 6-कुमाऊं रेजीमेंट थी। जिनके वीर सैनिकों ने सीमित हथियार और गोला बारूद के बाद भी चीनी सैनिकों पर हमला किया था। जिसमें छह कुमाऊं के कई जवान शहीद और कई जवान लापता भी रहे। यहां कार्यक्रम में संगठन के पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह डसीला, राजेंद्र सिंह मेहरा, कै.विजय कुमार जोशी, गोपाल सिंह, भुवन चंद पाठक, राजेंद्र परगाईं, सुरेंद्र सिंह, आनंद बल्लभ, रवींद्र सिंह, विजय कुमार, हरेंद्र सिंह, हरीश गिरी, शिवराज सिंह, महेश नेगी समेत तमाम पूर्व सैनिक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।