जमरानी के लिए 2584 करोड़ की मंजूरी बड़ी उपलब्धि: सांसद
केन्द्र की योजनाएं लाने में आगे रही उत्तराखंड सरकार
भाजपा सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीन साल में उत्तराखंड की सरकार ने उल्लेखनीय काम हुए हैं। जमरानी बांध के लिए 2584 करोड़ की योजना पर सैद्धांतिक मंजूरी दिलाना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
हिन्दुस्तान से बातचीत में सांसद भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 3 साल के भीतर कई ऐतिहासिक काम किए हैं। केंद्रीय योजनाएं आने में उत्तराखंड सरकार ने कसर नहीं छोड़ी है। चार धाम ऑल वेदर रोड, भारतमाला योजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन,जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूरे प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित करने के साथ-साथ क्षेत्रीय संपर्क योजना में देहरादून-पंतनगर-चिन्यालीसौड़ और गौचर जोड़ना उल्लेखनीय है। टिहरी लेक डेवलपमेंट के लिए केंद्र ने 1200 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जमरानी के लिए केंद्र ने प्रदेश को 2584 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। सांसद ने कहा कि उत्तराखंड में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और सीपैट जैसे संस्थान शुरू होने पर युवाओं को भविष्य में 100% रोजगार सुनिश्चित करने के लिए भी सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि सभी 2022 को लक्ष्य मानकर जुट जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।