Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News1500 Volunteers to Support 38th National Games in Kumaon Region

1500 वॉलंटियर संभालेंगे कुमाऊं में राष्ट्रीय खेल में कमान

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान कुमाऊं के सभी स्थलों पर लगभग 1500 वॉलंटियर तैनात होंगे। इनमें से 300 वॉलंटियर हल्द्वानी में होंगे। राज्य स्तर पर 30 हजार लोगों ने वॉलंटियर बनने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 13 Jan 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान कुमाऊं के सभी आयोजन स्थलों पर करीब 1500 वॉलंटियर व्यवस्थाओं को संभालते नजर आएंगे। इसमें से कुछ वॉलंटियर खेल एरीना में विशेष रूप से तैनात रहेंगे, जो उसी खेल के विशेषज्ञ होंगे। वहीं हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए 300 वॉलंटियरों के नाम फाइनल हो गए हैं। राष्ट्रीय खेल के तहत कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में 7 शहरों में 17 खेल इवेंट आयोजित होने हैं। हल्द्वानी शहर और गौलापार खेल परिसर में 7 खेल होने हैं। इन आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाओं को संभालने के लिए वॉलंटियरों की नियुक्ति की जा रही है। राज्य स्तर पर करीब 30 हजार लोगों ने वॉलंटियर बनने के लिए आवेदन किया था। इनमें से करीब 5 हजार वॉलंटियर शॉटलिस्ट किए गए हैं। इसमें से करीब एक हजार से 1500 के बीच वॉलंटियरों की तैनाती कुमाऊं मंडल में होगी। इन्हें प्रमाण पत्र के साथ ही किट भी वितरित की गई हैं। रुदपुर में करीब 200 वॉलंटियर नियुक्त होंगे। वॉलंटियरों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान भी दिया जाएगा। वॉलंटियर मैनेजमेंट नोडल एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि करीब 5 हजार वॉलंटियर राष्ट्रीय खेल में नियुक्त होंगे। सबसे अधिक वॉलंटियर देहरादून में तैनात किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें