Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News14th District Monitoring Committee Meeting on Farmer Producer Organizations in Bhimtal

कार्य में सुधार करें नहीं तो होंगे ब्लैकलिस्ट: सीडीओ

भीमताल में विकास भवन सभागार में सीडीओ अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठनों की 14वीं जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई। बैठक में एफपीओएस की प्रगति की समीक्षा की गई और अनुदान के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 15 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

भीमताल। विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठनों की 14वीं जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई। इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थापित एफपीओएस की प्रगति की समीक्षा और नाबार्ड की ओर से दिए गए अनुदान के तहत सहायता प्रदान करने वाले क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों की कार्य क्षमता का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान पांच सीबीबीओएस ने अपने कार्यों और चुनौतियों पर प्रस्तुति दी। बैठक में सीडीओ ने मार्केटिंग उपाय, सरकारी योजनाओं के समन्वय, फील्ड स्टाफ की तैनाती सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने एफपीओएस के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। कहा जो कार्य ठीक तरह नहीं करेगा उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। साथ ही अनुदान राशि भी वसूली जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीसी जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें