Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीगुंजन खोनियाल बनीं सहायक आयुक्त राज्य कर

गुंजन खोनियाल बनीं सहायक आयुक्त राज्य कर

उत्तराखंड मुक्त विवि की एमएससी पर्यावरण विज्ञान की छात्रा गुंजन खोनियाल ने यूकेपीएससी परीक्षा पास कर सहायक आयुक्त राज्य कर (वित्त विभाग) पद प्राप्त किया। गुंजन गौचर, चमोली की निवासी हैं और उनकी सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 1 Sep 2024 08:15 PM
share Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि की एमएससी पर्यावरण विज्ञान की छात्रा गुंजन खोनियाल ने यूकेपीएससी की परीक्षा पास की है। उनका चयन सहायक आयुक्त राज्य कर (वित्त विभाग) के पद के लिए हुआ है। मूल रूप से गौचर (चमोली) निवासी गुंजन ने एमएससी की पढ़ाई उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी से पर्यावरण विज्ञान विषय से की है। गुंजन की सफलता पर कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. पीडी पंत, कुलसचिव डॉ. संजय खत्री, समन्वयक पर्यावरण विज्ञान डॉ. एचसी जोशी, डॉ. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. प्रीति पंत, डॉ. दीप्ति नेगी, डॉ. खष्टी डसीला ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें