Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़government private schools closed for 3 days Pithoragarh huge crowd of youth in Territorial Army recruitment

3 दिनों के लिए सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी, पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में युवाओं की भारी भीड़

  • सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूल आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे। टीए भर्ती के दौरान युवाओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 11:46 AM
share Share

सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूल आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे। टीए भर्ती के दौरान युवाओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। स्कूल बंद के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाएंगे। पिथौरागढ़ में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।

डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रादेशिक सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के युवाओं की भर्ती होनी है। कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने की संभावना है।

भीड़ अधिक होने पर सड़कों में यातायात अधिक होगा, इससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। जिसे देखते हुए 20से22नवंबर तक नगर क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

रात ठंड में बीती, दिन में सड़क पर धूप सेखते मिले युवा रात में जरूरी सुविधाएं मिलने पर सैकड़ों भर्ती युवाओं को ठंड ने खूब परेशान किया। सोमवार को कई युवा धूप सेखते नजर आए। कोई बिस्तर का इंतजाम कर सड़क किनारे लेटा नजर आया तो कुछ घास के खेतों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

डीएम ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

पिथौरागढ़। डीएम विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को जाजरदेवल में स्थलीय निरीक्षण कर युवाओं के लिए शुरू की गई पेयजल, पार्किंग, विद्युत, सुरक्षा, भोजन, यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेना के कर्नल उत्तम सिंह से भी वार्ता की। यहां एसपी रेखा यादव, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

इन स्कूलों में रहेंगे युवा

सरस्वती देव सिंह, केएनयू जीआईसी, मिशन इंटर कॉलेज, एलडब्ल्यूएस भाटकोट, गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय, जीआईसी सातशिलिंग, बूल्स आई पब्लिक स्कूल, महर्षि पब्लिक स्कूल, बियर शिबा स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बॉस्को स्कूल, मानस एकेडमी, विवेकानंद, दयासागर इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, सोरवैली पब्लिक स्कूल, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें