देहरादून में वन भूमि पर अवैध कब्जा! रिटायर सर्वेयर की शिकायत पर जांच शुरू, अफसरों की भूमिका पर सवाल
देहरादून के लच्छीवाला रेंज के दूधली क्षेत्र में कई बीघा वन भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है। वन विभाग से रिटायर सर्वेयर की शिकायत के बाद वन संरक्षक-शिवालिक राजीव धीमान ने इस मामले की जांच बैठा दी है।

देहरादून के लच्छीवाला रेंज के दूधली क्षेत्र में कई बीघा वन भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है। वन विभाग से रिटायर सर्वेयर की शिकायत के बाद वन संरक्षक-शिवालिक राजीव धीमान ने इस मामले की जांच बैठा दी है। वन विभाग के सबसे अनुभवी और जानकार सर्वेयर ने इस मामले में विभागीय अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
वन विभाग से रिटायर सर्वेयर सीपी डोभाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि दूधली के मोहनपुर बड़कली गांव और इसके आसपास ओल्ड रिजर्व फॉरेस्ट है। लेकिन, यहां कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके पेड़ कटाने के साथ निर्माण शुरू कर दिया है। उनको जब इसकी सूचना मिली थी तो वे खुद मौके पर जाकर पड़ताल में जुट गए।
करीब दो माह तक सभी पुराने नक्शे और रिकॉर्ड खंगालने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में करीब 25 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण पाया, जो लगातार बढ़ रहा है। डोभाल सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा चुके हैं। दूसरी ओर, डीएफओ नीरज शर्मा का कहना है कि एसडीओ अनिल रावत को जांच दी गई है। सर्वे कराया जा रहा है। कहीं अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
अधोईवाला इलाके में अवैध कब्जे को लेकर मांगा गूगल मैप
रायपुर रेंज के अधोईवाला में करीब ढाई सौ बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में सूचना आयोग ने वन विभाग के मुखिया से जवाब मांगा है। सूचना आयुक्त दिलीप सिंह कुंवर ने सुनवाई के बाद निर्देश दिए कि सात मई को अगली सुनवाई से पहले वन विभाग अपना जवाब आयोग में जमा करे। साथ ही, इस पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण का गूगल मैप भी आयोग के सामने रखा जाए।
शिवालिक वन संरक्षक राजीव धीमान ने कहा, ‘इस मामले की शिकायत आई है। डीएफओ को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। अतिक्रमण के साथ ही विभागीय कर्मचारियों की भूमिका भी जांची जाएगी। अगर किसी की लापरवाही या मिलीभगत सामने आई तो ठोस कार्रवाई होगी।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।