Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनuttarakhand weather forecast orange alert for heavy rain in three districts

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 3 जिलों के लोग रहें सतर्क, बाकी इलाकों में कैसा मौसम?

  • Uttarakhand Mausam News: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 13 Aug 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

Uttarakhand Rain Forecast News: उत्तराखंड में एकबार फिर भारी बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में इस पूरे हफ्ते मौसम खराब रहेगा। सूबे में 14 से लेकर 17 अगस्त तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के हिस्सों पर एक्टिव हैं। साथ ही एक मानसूनी ट्रफ राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के इलाकों से होकर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। यही नहीं एक अन्य ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से यूपी, बिहार होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक जा रही है।

इन वेदर सिस्टम की वजह से देश के विभिन्न राज्यों में व्यापक रूप से जोरदार बारिश का मौसम बना हुआ है। खासतौर पर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से अच्छी बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, यूपी, एमपी और राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से बारिश देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें