Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनYouth Festival Sahaspur and Raipur Shine in Group Song Competition

सामूहिक लोकगीत में सहसपुर अव्वल

ण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव - विभिन्न विकासखंडों की टीमों ने महोत्सव में किया प्रतिभाग देहरादून, कार्यालय संवाददाता। युवा कल्याण विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 9 Nov 2024 05:38 PM
share Share

युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव की सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में सहसपुर विकासखंड प्रथम, रायपुर द्वितीय, विकासनगर तीसरा स्थान पर रहा। हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में शनिवार को मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव कार्यक्रम में विकासखंड चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर और डोईवाला की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लोक नृत्य ,लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय वादन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं हुई। सामूहिक लोक नृत्य में रायपुर प्रथम, चकराता द्वितीय, विकासनगर तीसरा स्थान पर रहा। एकल लोकगीत में सहसपुर ने प्रथम, रायपुर ने द्वितीय, डोईवाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक नृत्य में सहसपुर प्रथम, चकराता द्वितीय, रायपुर तृतीय रहा। मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, पूनम सती, मनोरमा रावत, अनुप्रीत कौर, राजीव शुक्ला, रमन रावत, राजीव रावत, पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज कापड़ी, रीना आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें