Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYouth Congress Protests Against US Treatment of Indian Immigrants in Dehradun

दून में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

फोटो देहरादून। एस्ले हॉल चौक पर रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 23 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
दून में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

फोटो देहरादून। एस्ले हॉल चौक पर रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मेहता की अगुवाई में अमेरिकी सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार का विरोध किया। केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। युवा जिलाध्यक्ष मोहित मेहता ने कहा कि अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा जिस प्रकार विश्वगुरू का डंका पीटने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अप्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, वह इतिहास के पन्नों पर काले अक्षरों में अंकित रहेगा। कम्बोडिया जैसे छोटे देश की सरकार ने अपने देश के नागरिकों के अपमान को असहन करते हुए अमेरिकी हवाई जहाज वापस कर अपने नागरिकों को सम्मान सहित लाने के लिए अपने विमान भेजे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट, नवीन रमोला, रॉबिन त्यागी, रितेश छेत्री, प्रदीप रावत, सुलेमान अली, देवेश उनियाल, अंकित थापा, शुभम चौहान, कार्तिक बिरला, सौरभ थापा, पवन गुप्ता, अभिषेक मेहता, साहिल प्राचल नोनी, धर्मेंद्र सिंह,गौरव केसला, विशाल,मोहित, अमन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें