यूथ कांग्रेस ने आबकारी विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस ने जहरीली शराब से छह लोगों की मौत मामले को लेकर आबकारी विभाग के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आबकारी विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला आबकारी अधिकारी के...
यूथ कांग्रेस ने जहरीली शराब से छह लोगों की मौत मामले को लेकर आबकारी विभाग के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आबकारी विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी। एडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया। यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोबिन सिंह ने कहा कि राजधानी में आबकारी विभाग की मिलीभगत से जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है। पूर्व में कई बार आबकारी विभाग को मामले से अवगत कराया गया। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। यूथ कांग्रेस महासचिव फारूख शेख ने जिला आबकारी अधिकारी को दोषी ठहराते हुए निलंबित करने की मांग की।
मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर यूथ कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर डीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप चमोली, विनीत भट्ट, नारायण सती, सोनू हसन, जावेद मलिक, साहिल खान, साहिल खनिजा, प्रदीप बिष्ट, विपुल गौड़, लक्की सिंह, तुषार सिंह, अरविंद शर्मा, हिमांशु रावत, राकिब अली, प्रभात, अब्दुल समद, अरविंद शर्मा, अखमल अली, सौरभ चंद्रा, महादेव रतूड़ी, हरि शंकर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।