छह पेटी अंग्रेजी शराब समेत युवक गिरफ्तार

नेहरू कालोनी पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 18 May 2021 05:01 PM
share Share

देहरादून। कार्यालय संवाददाता

नेहरू कालोनी पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

नेहरू कालोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शराब की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहा है।इस सूचना पर जोगीवाला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण पुंडीर और नेहरू कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मोहकमपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर छिपने लगा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के पास मिले बैग कीतलाशी ली गई। युवक के पास से छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी ने नाम दीपक कुमार पुत्र रामफूल जायसवाल निवासी मियांवाला थाना डोईवाला बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकानें बंद है।आरोपी शराब तस्करी के लिए लेकर जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें