Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYouth Arrested for Stealing Scooter in Patel Nagar

चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार

पटेलनगर पुलिस ने एक युवक दीपक आलेमगर को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी ने स्कूटी को बेचने का प्रयास किया था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसकी स्कूटी घर के बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 2 Dec 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

पटेलनगर पुलिस ने एक युवक को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि रविवार को वैभव वर्मा निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा स्कूटी गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक युवक संदिग्ध पाया गया। सोमवार को चक्की टोला मार्ग पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हो गई। आरोपी की पहचान दीपक आलेमगर पुत्र पुत्र नरबहादुर निवासी इन्द्रिरा गांधी मार्ग निरंजनपुर के रूप में हुई। वो स्कूटी बेचने की फिराक में था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें