चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस ने एक युवक दीपक आलेमगर को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी ने स्कूटी को बेचने का प्रयास किया था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसकी स्कूटी घर के बाहर...
पटेलनगर पुलिस ने एक युवक को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि रविवार को वैभव वर्मा निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा स्कूटी गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक युवक संदिग्ध पाया गया। सोमवार को चक्की टोला मार्ग पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हो गई। आरोपी की पहचान दीपक आलेमगर पुत्र पुत्र नरबहादुर निवासी इन्द्रिरा गांधी मार्ग निरंजनपुर के रूप में हुई। वो स्कूटी बेचने की फिराक में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।