विशेषज्ञों ने किया शोधपत्र लेखन पर मंथन
यूसर्क के सहयोग से आर्ट ऑफ़ साइंटिफिक राइटिंग कार्यशला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने शोधार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। विवि के रीसर्च ए
शोधपत्रों के व्यवस्थित लेखन और उनके उचित स्थान पर प्रकाशन पर चर्चा के लिए मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में यूसर्क के सहयोग से आर्ट ऑफ़ साइंटिफिक राइटिंग कार्यशला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने शोधार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। विवि के रीसर्च एंड इन्क्यूबेशन सेल और उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रीसर्च सेंटर (यूसर्क) के सहयोग से दो दिवसीय आर्ट ऑफ़ साइंटिफिक राइटिंग कार्यशाला की शुरुआत हुयी। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ जगमोहन सिंह राणा ने रिसर्च के महत्व पर जानकारी दी। दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर रूपलाल ने बेहतर लेखन की कला पर विस्तार से बताया। आईआईटी रुड़की के प्रोफ़ेसर पी गोपीनाथ ने कार्यशाला के दौरान प्रकाशन प्रणाली पर बोला।
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रीति कोठियाल,डीन रीसर्च डॉ नबील अहमद,उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी और डॉ निर्जरा सिंघवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।