सर्जरी के बाद महिला प्राकृतिक रूप से हुई गर्भवती
देहरादून में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ने सर्जरी के बाद प्राकृतिक रूप से गर्भधारण किया। 30 साल की इस महिला को फेलोपियन ट्यूब बंद होने, एंडोमेट्रियोसिस और फाइब्रॉएड की समस्याओं का सामना...
देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला सर्जरी के बाद प्राकृतिक रूप से गर्भवती हो गई है। विशेषज्ञ डॉ. तुषार अग्रवाल के द्वारा उन्हें इलाज दिया गया। बताया गया कि 30 साल की एक महिला कई मुश्किलों का सामना करने के बाद मां बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनको फेलोपियन ट्यूब बंद होने, एंडोमेट्रियोसिस (गर्भाशय की अंदरूनी परत से जुड़ी समस्या) और फाइब्रॉएड (गांठ) की समस्या थी। डॉक्टरों ने उन्हें टेस्ट ट्यूब बेबी या गर्भपात करने की सलाह दी थी। उन्होंने मैक्स अस्पताल से संपर्क किया, जहां डॉ. तुषार अग्रवाल ने उनका केस संभाला। डॉ. तुषार ने सर्जरी के जरिए उनकी सभी समस्याओं का इलाज किया। उन्होंने एंडोमेट्रियोसिस के सिस्ट को हटाया, अंडाशय की क्षमता बढ़ाने के लिए पीआरपी (एक खास तरीका) का इस्तेमाल किया, और बंद फेलोपियन ट्यूब को साफ किया। सर्जरी के सिर्फ दो महीने बाद महिला ने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।