Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWIC India Hosts Exciting Kids Christmas Fashion Show 2024

क्रिसमस फैशन शो में नंदिनी, गौरिका, मेहरप्रीत, अमायरा विजयी

फोटो डबल्यूआईसी इंडिया ने बच्चों के फैशन शो संग मनाया क्रिसमस देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर रोड स्थित डब्ल्यूआईसी इंडिया ने बुधवार को अपने परिसर

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 25 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

राजपुर रोड स्थित डब्ल्यूआईसी इंडिया ने बुधवार को अपने परिसर में किड्स क्रिसमस फैशन शो 2024 का आयोजन करके धूमधाम से क्रिसमस मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के लिए अद्भुत क्रिसमस का अनुभव देना था। इसमें रैंप वॉक, टैलेंट शोकेस, सांता क्लॉज़ से मिलना-जुलना, फेस पेंटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई रोमांचक गतिविधियां शामिल थीं। प्रतिभागियों को ऑरेंज स्टोर और स्कूल स्टफ द्वारा रिटर्न गिफ्ट, पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में 3 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने रैंप पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और उत्सव की भावना दर्शाई। निर्णायक मंडल में ऐश्वर्या गुसाईं, रितु श्रीवास्तव और प्रज्ञान रॉय शामिल रहे। फैशन शो के परिणामों में नंदिनी गोयल, गौरिका धस्माना, मेहरप्रीत कौर, अमायरा सिंह, इनाया वालिया, रित्वी भट्ट, साइमा वर्मा, अलीशा, नायसा शर्मा और रेहा जोशी विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे। इस मौके पर डब्ल्यूआईसी इंडिया के निदेशक अंकित अग्रवाल, सचिन उपाध्याय ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें