Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनWater Corporation Employees Demand Quick Access to Golden Card Benefits

जल निगम में जल्द लागू हो गोल्डन कार्ड सुविधा

जल निगम कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। पेयजल

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 25 Sep 2024 11:23 AM
share Share

जल निगम कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता।

पेयजल निगम कर्मचारियों को जल्द गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ देने की मांग तेज हो गई है। जल निगम कर्मचारी संघ ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद सिंह हंयाकी को ज्ञापन सौंप जल्द लाभ सुनिश्चित किए जाने की मांग की।

अध्यक्ष गौरव बर्त्वाल और महासचिव नवीन थापा ने ज्ञापन में कहा कि राज्य कर्मियों की तरह जल निगम के कर्मचारियों को भी गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए। अभी तक जल निगम में कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। दूसरी ओर चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा में भी दिक्कतें पेश आ रही है। इससे पेयजल कर्मचारी परेशान हैं।

कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकरण के दायरे में सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों को लाया जाए। इसके साथ ही ओपीडी की सुविधा भी गोल्डन कार्ड में उपलब्ध कराई जाए। मेडिकल, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी जांच में भी कैशलेस सुविधा का लाभ दिया जाए। अध्यक्ष अरविंद सिंह हंयाकी ने आश्वासन दिया कि जल्द गोल्डन कार्ड का लाभ कर्मचारियों को दिया जाए। इसके लिए सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें