Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVoter List Errors Spark Outrage Ahead of Municipal Elections in Mussoorie

मतदाता सूची से नाम गायब होने पर जताया आक्रोश

नगर निकाय चुनाव के लिए मसूरी में मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब होने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि सभी निवासियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं, ताकि वे सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 2 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

नगर निकाय चुनाव में शहर के विभिन्न स्थानों से मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब होने से लोगों में आक्रोश है। मसूरी में बरसों से निवास कर रहे हैं कई परिवारों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। नगर निकाय चुनाव में कई मतदाताओं के नाम गायब होने से आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं ताकि वह अपने क्षेत्र के सही प्रत्याशी का चुनाव कर सके। वार्ड नंबर 11 में निवास करने वाले मनीष ने बताया कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है जिससे वह अपना मतदान करने से वंचित रह जाएंगे उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनको एक अवसर दिया जाए ताकि वह अपना नाम दर्ज करवा सके। वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी अर्जुन गुसाई ने कहा कि मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं है ऐसे में मतदाता सही प्रत्याशी का चुनाव नहीं कर पाएगा इससे जहां सभासद पद पर प्रभाव पड़ेगा वहीं अध्यक्ष पद भी इससे प्रभावित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें