Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVirendra Pokhriyal Presents Development Agenda for Dehradun as Congress Mayor Candidate

कांग्रेस प्रत्याशी पोखरियाल ने दून के विकास का एजेंडा रखा

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखिरयाल ने दून बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में दून के विकास का एजेंडा पेश किया। उन्होंने दून की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया और युवाओं के रोजगार के मुद्दों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 15 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखिरयाल बुधवार को दून बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अधिवक्ताओं के सामने दून के विकास का एजेंडा रखा। दून के हालात और दून की जरूरत पर अपना दृष्टिकोण पेश किया। साथ ही कहा कि मेरी सोच साफ है। मैंने राज्य की लड़ाई लड़ी, तीन महीने से अधिक समय तक जेल रहा। इसलिए दून के दर्द को समझता हूं और उसे हल करने का जो खाका तैयार किया है, उसे आपस सभी की सहयोग से पूरा करुंगा। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि हम दून की पुरानी पहचान, यहां के पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर बड़ा बदलाव लाने की योजना के साथ चुनाव मैदान में हूं। देहरादून की पूरी जिम्मेदारी उठाने के लिए आपके बीच आया हूं। ड्रेनेज, सड़क नाली, स्ट्रीट लाइट के साथ यहां के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की कार्ययोजना के साथ काम किया जाएगा। पोखरियाल ने कहा कि बार एसोसिएशन की लंबित पड़ी मांगों और उनकी समस्याओं के हल के लिए कंधे से कंधा काम किया जाएगा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, निगम क्षेत्र में अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग की सुविधा, निगम के मामलों में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को उचित मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर पूरी तरह बार एसोसिएशन के साथ हैं। इस मौके पर दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजबीर बिष्ट, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिसोदिया, सहसचिव अनिल सिंह बिष्ट, सुमेश कुकरेती, रजिया बेग, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, पंकज क्षेत्री, संग्राम सिंह पुंडीर, सिद्धार्थ पोखरियाल, अल्पना जेटली, शीना मेहता समेत अन्य मौजूद रहे।

पोखरियाल ने युवाओं से की दिल की बात

एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के समर्थन चौधरी फार्म हाउस और नाथ वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रम में मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह युवाओं के साथ दिल की बात साझा कर रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड की लड़ाई में तमाम उतार चढ़ाव देखे। पुलिस की लाठियां खाईं, जेल गए। लेकिन एक सवाल लगातार दिमाग में रहता था कि इस लड़ाई को नहीं लड़ेंगे तो पहाड़ के युवाओं का भविष्य क्या रह जाएगा। यह रोजगार की लड़ाई थी जो जिसने राज्य की बुनियाद तैयार की। लेकिन आज दुख होता है कि हमारे युवा रोजगार की लड़ाई आज भी सड़कों पर लड़ रहे हैं। धोखे, घपले से उनकी नौकरियों का सौदा कर दिया जा रहा है। बाहरी लोगों को नौकरी बेची जा रही हैं। इसलिए पूरी व्यवस्था के खिलाफ जो लड़ाई बेरोजगार लड़ रहे हैं, उसे यहां से आगे बढ़ाने का वक्त अभी है। इस मौके पर पायल बहल, सुनीता पुंडीर, गीतांजलि, सुमित अग्रवाल, सुमित खन्ना, कार्तिक बिरला सिद्धार्थ अग्रवाल, मुकेश, विनीत प्रसाद भट्ट बंटू, भवानी, केवल पुंडीर, हितेश क्षेत्री, हिमांशु रावत, संग्राम पुंडीर समेत अन्य मौजूद रहे।

नंदिता ने पति के लिए मांगे वोट

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल की पत्नी नंदिता पोखरिया ने बुधवार को श्यामपुर, अलकनंदा इनक्लेव, कंडारी इनक्लेव, राघव विहार श्यामपुर, स्मिथनगर, कृष्ण विहार, बड़ोवाला, सेवली, बनियावाला में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ गीता बिष्ट, सावित्री पोखरियाल, लक्ष्मी कैंतुरा, संध्या थापा, जगदीश राणा, दीवान बिष्ट, महेश शर्मा, कैलाश बाल्मिकी, लक्ष्मी गुप्ता, गंगा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें