Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVirendra Pokhariyal Pledges Clean Beautiful and Corruption-Free City in Election Campaign

दून को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे: वीरेंद्र पोखरियाल

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने अपने प्रचार अभियान के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने भाजपा के पिछले 15 वर्षों के कार्यों की आलोचना की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 17 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने पिछले 15 साल नगर निगम में भाजपा के बोर्ड और मेयर को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि जो भी भ्रष्टाचार और घपले हुए हैं, वह सब उजागर किए जाएंगे। डीएल रोड, करनपुर, नालापानी, तरला आमवाला, बकरालवाला, एलआईसी बिल्डिंग चकराता रोड, पनास वैली, इंदिरा कॉलोनी, एमकेपी वार्ड, रेसकोर्स, आरकेडिया ग्रांट इलाकों में वीरेंद्र पोखरियाल ने पदयात्राएं कर जनसंपर्क किया। उन्होंने मोहल्ला स्वच्छता समिति में हुई धांधली का मुद्दा उठाया और कहा गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 16सौ करोड़ रुपये में खर्च हो चुके हैं और लोग पूछ रहे हैं स्मार्ट सिटी है कहां आखिर। इसका जवाब भी चुनाव में जनता पूछ रही है। नालापानी, तरला आमवाला, डीएल रोड इलाके के मलिन बस्तियों में भी पोखरियाल ने पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि बस्तियों को बसाने का काम कांग्रेस ने किया। उनको बचाने की लड़ाई भी कांग्रेस लड़ रही है और बस्तियों को बचाने का काम भी कांग्रेस ही करेगी। उनके साथ पदयात्राओं में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, निवर्ततमान नेता प्रतिपक्ष डॉ.विजेंद्र सिंह, पूजा चौहान, सुमन, हरी प्रसाद शर्मा, बीरेन्द्र बिष्ट, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, अभिनव थापर, कुलदीप कोहली, मालती देवी, मोहन काला, अशोक कुमार अन्य मौजूद रहे।

आंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़ाई माला

मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने पूर्व विधायक राजकुमार के साथ डीएल रोड इलाके में पदयात्रा शुरू करने से पहले संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें