सेंट जार्ज कोलज में विजय दशमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ ईश वंदना से हुआ, जिसमें दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूल क्वायर ने दुर्गा स्तुति और राम की आरती प्रस्तुत की। रावण की...
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में विजयदशमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विजय दशमी कार्यक्रम ईश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रांरभ किया गया। सेंट जार्ज कालेज के सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन और उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विजय दशमी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूल क्वायर ने दुर्गा स्तुति और भगवान पुरूषोत्तम रामचद्र जी की आरती की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रावण की बुराई पर राम की अच्छाई की जीत को दर्शाती हुई एक नाटिका प्रस्तुत की गई। वहीं राम होने का सही अर्थ को संुदर कविता-पाठ के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रावण के मर्दन और राम की विजय को दर्शाता हुआ नृृत्य प्रस्तुत किया गया और अंत में प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन के सभी को विजय दशमी की बधाई से कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।