Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनVice President Jagdeep Dhankhar Visits Dehradun Amid Tight Security Arrangements

उपराष्ट्रपति के दून दौरे को लेकर सुक्षा के कड़े इंतजाम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज देहरादून पहुंचेंगे। उनकी यात्रा के लिए पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारियां की हैं। पुलिस तीन घंटे पहले तैनात होगी और संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखेगी। कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ नामित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 30 Aug 2024 01:11 PM
share Share

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शनिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। उनके दौरे को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। उनके भ्रमण क्षेत्र में पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को तैयारियों को लेकर अधिनस्थों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र कर्ण सिंह नगन्याल मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि उपराष्ट्रपति दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंच रहे हैं। पुलिस उपराष्ट्रपति के भ्रमण क्षेत्र में तीन घंटा पहले तैनात हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चैक किया जाएगा। पुलिसकर्मी किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दें।

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति से मिलने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति होगी। साथ ही ऊंचे स्थानों, पानी की टंकियों की डाग स्कवाड टीम द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को आदेश दिए कि पहले ही वीवीआईपी रूप का भ्रमण कर लें। कही भी किसी प्रकार की निर्माण सामग्री पड़ी नहीं होनी चाहिए। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान वर्दी के साथ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख