Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVibrant Village Program to Promote National Unity Among Youth in Uttarakhand and Himachal

उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती गांवों का भ्रमण करेंगे युवा

देहरादून में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 से 30 मई तक विकसित बाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें 21 से 29 वर्ष की आयु के 100 युवाओं को उत्तराखंड और हिमाचल के 100 सीमावर्ती गांवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती गांवों का भ्रमण करेंगे युवा

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता नेहरू युवा केंद्र की ओर से 15 से 30 मई तक विकसित बाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 100 युवाओं को उत्तराखंड और हिमाचल के 100 सीमावर्ती गांवों का भ्रमण करवाकर उनको राष्ट्रीय एकता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गांव से पांच-पांच युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 21 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए, चयनित प्रतिभागीयों को 15 मई को नई दिल्ली में रिपोर्ट करना होगा, जहां 15 और 16 मई को दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम और चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम न केवल युवाओं को ग्रामीण भारत की विविधताओं से परिचित कराएगा, बल्कि सेवा, सहभागिता और संस्कृति के आदान-प्रदान के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रो के सतत् विकास में भी योगदान देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें