चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया
वीर सावरकर संगठन ने गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थापक कुलदीप स्वेडिया और अन्य सदस्यों ने शौर्य का आह्वान किया। कार्यक्रम में वीर रस की...
वीर सावरकर संगठन ने गुरुवार को राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति को बाल दिवस के रुप में मनाया। संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया, संगठन महामंत्री अतुल धीमान के नेतृत्व में द्रोण खन्ना, डॉ.मुकुल शर्मा, जगजीवन जोत सिंह, श्रीकांत श्री, मयंक सिंह गौर ने सिखों के दसवें गुरु महाराज के चार साहिबजादों के शौर्य को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री ने वीर रस की कविता का पाठ किया। कुलदीप स्वेडिया ने बताया कि उनका संगठन पिछले आठ सालों से इस आयोजन को कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।