Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Youth Selected for Caregiver Jobs in Japan Under Skill Development Program

युवाओं को विदेशों में नौकरी के भी ज्यादा अवसर दिलाएंगे: सौरभ बहुगुणा

युवाओं को विदेशों में नौकरी के भी ज्यादा अवसर दिलाएंगे: सौरभ बहुगुणा केयर गिवर जॉब

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 14 Dec 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून।मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत जापान में केयर गिवर जॉब रोल के लिए चुने गए नौ युवाओं ने शनिवार को कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके यमुना कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात कर अपने अनुबंध पत्र सौंपे। इस मौके पर बहुगुणा ने कहा कि राज्य के साथ ही विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोडने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत नौ नवंबर को सहसपुर के शंकरपुर में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ- स्किल हब शुरू किया गया। इस योजना के प्रथम चरण में जापान, जर्मनी, ब्रिटेन और आयरलैण्ड में नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में सेवायोजित करने के लिए जापानी, जर्मनी एवं अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केयर गिवर जॉब रोल के प्रथम बैच के जापानी भाषा में 33 युवाओं को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें 23 ने जापानी भाषा दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही जापान में प्लेसमेंट भी प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार लगातार युवाओं के विदेशों में नौकरी के अवसर मिल रहे हैं।

बहुगुणा ने बताया कि वर्ममान में सरकार नर्सिंग के अलावा आतिथ्य,ऑटोमोटिव, आईटी, सिक्योरिटी गार्ड, के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आइटीआइ पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान सहायक निदेशक, सेवायोजन ममता चौहान नेगी, नोडल अधिकारी- विदेश रोजगार प्रकोष्ठ विनीता बड़ोनी के साथ ही अजय खण्डूडी, निखिल जैन, रमेश पेटवाल और उमाशंकर उनियाल आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें