Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Water Corporation Pensioners Demand Timely DA Payment and Equal Deduction

गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स से अधिक कटौती पर एसोसिएशन नाराज

उत्तराखंड जल निगम पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने गोल्डन कार्ड के तहत पेंशनर्स से एक साल और कर्मचारियों से छह महीने की कटौती पर नाराजगी जताई। उन्होंने समय पर पेंशन और महंगाई भत्ते का भुगतान सुनिश्चित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 29 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

पेंशनर्स से एक साल और कर्मचारियों से छह महीने की हुई कटौती जल निगम पेंशनर्स ने समय पर पेंशन के साथ डीए भुगतान को बनाया दबाव

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड जल निगम पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने गोल्डन कार्ड को लेकर पेंशनर्स से अधिक कटौती किए जाने पर नाराजगी जताई। रविवार को आस्था भवन में हुई बैठक में एक समान कटौती के साथ ही समय पर पेंशन भुगतान को दबाव बनाया। तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी तत्काल लाभ देने की मांग की।

बैठक में अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स ने एक साल की कटौती की गई है। जबकि कर्मचारियों से सिर्फ छह महीने की कटौती हुई है। ये पेंशनर्स साथ सीधे तौर पर भेदभाव है। इसे तत्काल बंद किया जाए। गोल्डन कार्ड का तत्काल लाभ सुनिश्चित कराया जाए। समय पर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी तत्काल लाभ सुनिश्चित कराया जाए।

बैठक में एक जनवरी 2016 से पहले रिटायर हुए पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान और 2016 में रिटायर हुए पेंशनर्स को संशोधित ग्रेच्युटी का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। बैठक में महामंत्री पीके शुक्ला, आरके रोनिवाल, अवधेश कुमार, मुकेश जोशी, मनमोहन नेगी, ईश्वरपाल शर्मा, एनएस रावत, जीएस नेगी, वीके मित्तल, आरके कांबोज, आरबी मौर्य, सुनील कुमार, बसंत लाल, आलोक शर्मा, अनिल, एके सिंह, सुरेंद्र नेगी, हरिकृष्ण जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें