Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Water Corporation Employees Demand Ayushman Scheme Benefits

पेयजल कर्मियों को जल्द मिले आयुष्मान का लाभ

उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी संघ ने उठाई मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 4 Nov 2024 12:13 PM
share Share

उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी संघ ने उठाई मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी संघ ने पेयजल कर्मियों को जल्द आयुष्मान योजना का लाभ सुनिश्चित कराने की मांग की। संगठन अध्यक्ष गौरव बर्त्वाल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजे पत्र में जल्द सभी कर्मचारी, पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग की।

कहा कि जल निगम के स्तर पर आयुष्मान का लाभ देने से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है। अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के स्तर पर कार्रवाई की जानी है। लाभ न मिलने से कर्मचारियों को दिक्कत पेश आ रही है। कैशलेस इलाज के साथ ही ओपीडी और मेडिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

महासचिव नवीन थापा ने कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से एक नवंबर से योजना को शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है। अभी कर्मचारियों, पेंशनर्स के कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जल्द प्रक्रिया को पूरा कर गोल्डन कार्ड बनाने के साथ ही कैशेलेस इलाज सुनिश्चित कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें