यूयूएसडीए के कार्यक्रम निदेशक ने की विकास कार्यों की समीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र एजेंसी (यूयूएसडीए) के निदेशक चंद्रेश कुमार ने एडीबी की ओर से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारि
उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र एजेंसी (यूयूएसडीए) के निदेशक चंद्रेश कुमार ने एडीबी की ओर से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को काम समय पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए विभिन्न माध्यम उपलब्ध हैं। इस दौरान एडीबी के वरिष्ठ नगर विकास विशेषज्ञ पैड्रो एल्मीडा ने बताया कि परियोजना के तहत देहरादून और हल्द्वानी नगरों में सीवर और पेयजल के काम चल रहे हैं। देहरादून में 68 फीसदी और हल्द्वानी में आठ फीसदी काम पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा, उप कार्यक्रम निदेशक संजय तिवारी, टाटा कंसल्टिंग के विशेषज्ञ जितेन्द्र त्यागी, अमिताभ सरकार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।