Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand University Seminar on Emerging Technologies and Student Role

लगातार बदल रही तकनीकों पर हुआ मंथन

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नई तकनीकों पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विशेषज्ञों ने छात्रों को डिजिटल युग में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में बताया। भारतीय जनता युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 23 Nov 2024 04:23 PM
share Share

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नई तकनीकों को लेकर चल रही संगोष्ठी में आखिरी दिन शनिवार को प्रौद्योगिकी में हो रहे लगातार बदलाव और उसमें छात्रों की भूमिका पर मंथन हुआ। इस मौके पर शिक्षा और उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञों ने डिजिटल युग में स्मार्ट टेक्नोलॉजी से छात्रों को रूबरू करवाया। संगोष्ठी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने छात्रों से उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में नवीन प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल की विशेष भूमिका होती है और भारत जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है उसमें नवीन प्रौद्योगिकियों का प्रयोग महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बंगलुरू स्थित थॉटवर्क्स में प्रोग्रम मैनेजर मनप्रीत कौर ने इंजीनियरिंग डिज़ाइन और नयी खोजों में एआई की भूमिका सहित मानव जैसे दिखने वाले रोबोट निर्माण में जेनरेटिव एआई और नेविगेशन के बारे में बताया। जापान स्थित यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन प्रोफ़ेसर हरुमी ओइशी ने मस्तिष्क की गतिविधियों पर नजर रखने और उनका विश्लेषण करने वाले यंत्रों की जानकारी दी। जियो के मुख्य तकनीकी अधिकारी संजय गोयल ने नयी पीढ़ी के लिए मोबाइल नेटवर्क्स पर अपने विचार रखे। देहरादून आईटी पार्क स्थित ऍफ़टेकीज़ के निदेशक मोहित माली ने ब्लॉक चेन और ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। ग्रेटर नॉएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रजत चौधरी ने ऐसे सॉफ्टवेयर आधारित तकनीकों के जानकारी दी, जो टाइम-सेंसिटिव नेटवर्क्स को औद्योगिक स्वचालन, रोबोटिक्स, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) में उपयोग के लिए सेट करने, प्रबंधित और अनुकूलित करने में मदद करती हैं। वहीं आईटीडीए देहरादून के एडिशनल डायरेक्टर तीरथ पाल सिंह ने जेनरेटिव नेटवर्किंग के बारे में बताया।

इस दौरान विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमन बंसल,कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग डॉ रितिका मेहरा और कार्यक्रम समन्वयक राकेश आर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें