Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand University Research Empowering Women s Livelihoods

महिलाओं के जीवन और आजीविका में सुधार करेगा दून विवि का शोध

फोटो - वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च के तहत दून विवि की कुलपति ने राज्यपाल के

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 15 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च योजना के तहत बुधवार को राजभवन में राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) के समक्ष शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। दून विवि की ओर से ‘उत्तराखंड में महिलाओं के जीवन और आजीविका में सुधार विषय पर शोध किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्यपाल ने राज्य के सभी राज्य विश्वविद्यालयों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार राज्यहित में शोध कार्य करने के निर्देश दिए थे। प्रस्तुतीकरण के दौरान कुलपति ने बताया कि विवि की शोध टीम ने उत्तराखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं के जीवन और आजीविका से संबंधित डेटा एकत्र किया। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं तक महिलाओं की पहुंच, शिक्षा के अवसर, वित्तीय सेवाओं का लाभ, सुरक्षा एवं संरक्षण और जीवन की गुणवत्ता जैसे विषयों पर गहन शोध और अध्ययन किया। इसके अतिरिक्त, शोध में महिलाओं के उद्यमिता, आजीविका विविधीकरण, रिवर्स माइग्रेशन, सरकारी योजनाओं के प्रभाव और आजीविका में सुधार के विभिन्न पहलुओं का भी विश्लेषण किया गया, जिनके आधार पर अंतिम निष्कर्ष तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह प्रयास उत्तराखंड में महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस शोध का उद्देश्य महिलाओं की वर्तमान जीवन परिस्थितियों को समझना और उनकी आजीविका में सुधार के लिए ठोस समाधान ढूंढना है। राज्यपाल ने कहा कि इस शोध के अंतिम सुझावों को उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार के साथ साझा किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो. राजेन्द्र पी. ममगांई, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें