Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand University Alumni Meet Celebrating Success and Sharing Experiences

पूर्व छात्रों ने बयां किए अपने अनुभव

सोमवार को दिल्ली में आयोजित एल्युमनाई एसोसिएशन मीट में उत्तराखंड विश्वविद्यालय के 120 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल की सराहना की। इस आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 23 Dec 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

देश विदेश में अपनी कामयाबी का डंका बजाने वाले देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व छात्र सोमवार को दिल्ली में आयोजित एल्युमनाई एसोसिएशन मीट में एक साथ आए। जहां उन्होंने एक दूसरे से अपने अनुभव साझा किए। इस मीट में 120 पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने अपने यादगार अनुभव साझा करते हुए बेहतरीन शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराने के विवि के प्रयासों की सराहना की। साथ ही पेशेवर के रूप में जीवन की नयी यात्रा में नयी चुनौतियों से अवगत कराया। डीबीयूयू एल्युमनाई संगठन के उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने पूर्व छात्र मिलन समारोह के आयोजन को आवश्यक बताया। विवि के अध्यक्ष संजय बंसल ने पूर्व छात्रों को सम्मानित करते हुए एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उपाध्यक्ष अमन बंसल,कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल,डॉ संदीप शर्मा, शुभाशीष गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें