Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Team Departing for Lokmanthan-2024 in Hyderabad

हैदराबाद रवाना हुई उत्तराखंड की टीम

उत्तराखंड की टीम लोकमंथन-2024 कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद जा रही है। 21 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ विदेशों से भी मेहमान शामिल होंगे। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 20 Nov 2024 05:18 PM
share Share

उत्तराखंड की टीम हैदराबाद(भाग्यनगर)में 21 से 24 नवंबर तक चलने वाले लोकमंथन-2024 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गई है। इस कार्यक्रम में भारत के सभी प्रांतों के अतिरिक्त विदेशो से भी मेहमान पहुंच रहे हैं, जिसमें भारत के सभी प्रातों के अलावा वहां की भेषभूषा, लोक कलाएं और पारम्परिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी जायेगी। सभी प्रांतों की एक झलक डाक्यूमेंट्री के माध्यम से भी दिखाई जायेगी। राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सूझ-बूझ एवं संवेदनशीलता उत्तरकाशी के सिल्क्यारा पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के जरिए भी दिखाई जाने की सम्भावना है। उत्तराखंड के प्रतिनिधि मण्डल में राज्य मंत्री विनोद उनियाल, डॉ. कुसुम नौटियाल, डॉ. अंजलि वर्मा, सीमा उप्रेती, डॉ.गुरुमीत सिंह, डॉ. चन्द्रपाल आदि कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें