शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन
देहरादून। उत्तराखंड में 2001 में नियुक्त शिक्षा मित्रों से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों ने पुरानी
उत्तराखंड में 2001 में नियुक्त शिक्षा मित्रों से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को शिक्षकों ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि शिक्षा मित्र रिक्त पदों के सापेक्ष, आरक्षण के मानकों को अनुपालन करते हुए खुली विज्ञप्ति के माध्यम से नियुक्त हुए हैं। जो नई पेंशन प्रणाली के लागू होने 2005 से पूर्व नियुक्त हुए हैं। अत: उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। ज्ञापन देने वालों ज्ञान सिंह बिष्ट, बिरेंद्र चौहान, जसपाल सिंह, समशेर सिंह, नारायण जोशी, दिवेश पंवार, सोहन शर्मा, कैलाश कांडपाल, उमेश जोशी, रणजीत सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।