Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Taxi Union Appeals for Fair Practices Amid Chardham Yatra Challenges

चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों के व्यवसायिक वाहनों के संचालन का विरोध

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने बीजेपी के दुष्यंत गौतम को ज्ञापन सौंपा। चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों के वाहनों के उपयोग से स्थानीय ट्रांसपोटर्स को रोजगार नहीं मिल रहा है। महासंघ ने मांग की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 7 Oct 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से उन्हें अवगत करवाया कि इस वर्ष से चारधाम यात्रा उत्तराखंड से बाहरी राज्यों की व्यवसायिक वाहनों और प्राइवेट वाहनों से की जा रही है। इससे उत्तराखंड के ट्रांसपोटर्स को रोजगार नहीं मिल पाया। लोग अपनी गाड़ियों की किश्तें तक नहीं भर पा रहे। कई परिवहन कारोबारियों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पदाधिकारियों ने मांग की है कि बाहरी राज्यों के वाहनों की बॉर्डर पर प्रदेवश के दौरान एंट्री हो, उन पर उत्तराखंड का रोड टैक्स अधिक होना चाहिए। इसके अलावा प्राइवेट वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में करने पर रोक लगाने, रोड टैक्स में दस प्रतिशत बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। आरटीओ के स्तर पर मांगों की सुनवाई नहीं होने को लेकर सभी ने नाराजगी जताई। अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार, महासचिव अनमोल अग्रवाल ने कहा कि यदि जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वह ठोस निर्णय लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें