Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Students Ask 2 94 Lakh Questions to PM Modi for Exam Discussion Program

उत्तराखंड के छात्रों के पीएम मोदी से 2.94 लाख सवाल

उत्तराखंड के छात्रों के पीएम मोदी से 2.94 लाख सवाल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 18 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री से 2.94 लाख सवाल पूछे हैं। छात्रों के साथ ही 32 हजार शिक्षक और 11 हजार अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री से पूछने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में ऑनलाइन सवाल दर्ज किए हैं। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से रिकार्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन होने पर केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग की पीठ भी थपथपाई है। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान के अनुसार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की अहमियत और औचित्य पर भी उत्तराखंड बोर्ड के 10 छात्र-छात्राओं को एक-एक मिनट के वीडियो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। इनके लिए जिलावार छात्रों का चयन कर लिया गया है। राज्य के रिकार्ड रजिस्ट्रेशन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य की सराहना की है।

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के छात्र, अभिभावकों और शिक्षकों ने अपना पिछले साल रिकार्ड तोड़ दिया। बीते साल जहां 1.34 लाख छात्रों ने अपने सवाल पंजीकत कराए थे। जबकि इस साल यह संख्या 2.94 लाख पहुंच गई है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की अहमियत और औचित्य पर भी उत्तराखंड बोर्ड के 10 छात्र-छात्राओं को एक-एक मिनट के वीडियो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। इनके लिए जिलावार छात्रों का चयन कर लिया गया है।

कार्यक्रम के राज्य समन्वयक सुनील भट़ट ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रश्न को ऑनलाइन दर्ज कराना होता है। इन प्रश्नों का परीक्षण करने के बाद दिल्ली मे कार्यक्रम के लिए बुलाने के लिए राज्य से 18 छात्र, दो अभिभावक और दो शिक्षकों का चयन किया जाता है। यह चयन प्रक्रिया काफी सख्त है।

इनके वीडियो जाएंगे उत्तराखंड से:

अल्मोड़ा-नीरज सिंह बोरा, हरिद्वार- अभय लखेड़ा, रुद्रप्रयाग-गगन गौड़, नैनीताल- मीनाक्षी कुमारी, पिथौरागढ़-वंशिका राणा, टिहरी-शाक्षी, उत्तरकाशी-रिया, चमोली-हर्षिता बिष्ट, बागेश्वर- योगिता दानू, देहरादून-रिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें