नशामुक्त अभियान को प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन के अभियान को दून के प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन मिला है। डॉ मुकुल शर्मा ने शपथ दिलाई कि न ड्रग्स लेंगे न लेने देंगे। वक्ताओं ने सरकार से नशा...
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के सांख्य योग फाउंडेशन के अभियान को दून के प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया समर्थन दिया है। शुक्रवार को कारगी रोड स्थित संयुक्त नागरिक संगठन के कार्यालय में फेडरेशन के संस्थापक डॉ मुकुल शर्मा ने न ड्रग्स लेंगे ना लेने की शपथ दिलाई। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि नशा मुक्त उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाए। इस मौके पर संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती, आरिफ खान, संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के रवि सिंह नेगी, संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर केजी बहल, पुलिस पेंशनर कल्याण समिति के जगदीशचंद्र आर्य, वन विभाग सेवा निवृत अधिकारी संगठन के राजकुमार टोंक, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकुल शर्मा, गोरखाली सुधार सभा के पदम सिंह थापा, ग्रीन वर्क के सीएस नेगी, वेस्ट वॉरियरस के नवीन सदाना, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, वरिष्ठ नागरिकों की कल्याण समिति के सदस्य विशंभर नाथ बजाज, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह, राम सेना के ठाकुर शेर सिंह, दून एकस सर्विस लीग के कर्नल बीएम थापा, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।