Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Roadways Union Demands Payment of 4 Dearness Allowance

महंगाई भत्ता एकमुश्त भुगतान करने की मांग

उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने प्रबंधक निदेशक को पत्र भेजकर चार फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि शासन ने भत्ता बढ़ाकर 46 फीसदी किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 19 Oct 2024 04:07 PM
share Share

उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने प्रबंधक निदेशक और वित्त नियंत्रक को पत्र भेजकर शासनादेश के अनुसार चार फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि शासन ने एक जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया था, लेकिन अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को इसका भुगतान नहीं हो पाया। जबकि शासन ने एक अक्तूबर से भत्ता 46 से 50 फीसदी कर दिया है। उन्होंने पिछले रुके भत्ते का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की है और नियमानुसार हर महीने भत्ते का भुगतान करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें