रोडवेज कर्मचारियों ने की महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नए साल पर प्रबंधन निदेशक से मुलाकात की और महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग की। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सरकार ने पहले ही भत्ते में सात फीसदी की...
उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नए साल पर प्रबंधन निदेशक रीना जोशी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। कर्मचारियों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग उठाई। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने बताया कि सरकार कर्मचारियों का सात फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है। एक साल के भीतर दो बार महंगाई भत्ता बढ़ चुका है, लेकिन रोडवेज में अभी तक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू नहीं हो पाया। रोडवेज कर्मचारियों को पुरानी दरों पर भी भत्ता मिल पा रहा है। उन्होंने बढ़े भत्ते का लाभ देने के साथ ही अवशेष भत्ते का भुगतान करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में बालेश कुमार, हरि सिंह, रमेश कुमार, राजीव खुल्बे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।