Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Roadways Employees Demand EPF Contribution Reform

रोडवेज कर्मचारियों ने की ईपीएफ अंशदान में सुधार की मांग

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर 12 प्रतिशत ईपीएफ कटौती की मांग की है। उन्होंने कहा कि ईपीएफ अंशदान उच्च वेजेज के आधार पर होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 11 Dec 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर ईपीएफ अंशदान की सुधार की मांग की है। उन्होंने कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ता के आधार पर 12 प्रतिशत ईपीएफ कटौती की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। पत्र में बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपबंध अधिनियम-1952 और संबंधित ईपीएफ योजना-1952 के तहत नियोक्ता पर यह कानूनी बाध्यता है कि ईपीएफ अंशदान हायर वेजेज के आधार पर किया जाए। वर्तमान में रोडवेज प्रबंधन की ओर से ईपीएफ अंशदान की गणना ₹15000 की सीमा पर आधारित की जा रही है, जो कि अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने ईपीएफ अंशदान में सुधार कर नियमानुसार कटौती की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें