रोडवेज कर्मचारियों ने की वेतन भुगतान की मांग
दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिलने से उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों में आक्रोश है। यूनियन ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर हर महीने सात तारीख तक वेतन भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन...
दिसंबर महीने का वेतन भुगतान नहीं होने से रोडवेज के कर्मचारियों में आक्रोश है। उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर वेतन भुगतान करने की मांग की है। इसके साथ ही प्रत्येक महीने सात तारीक तक वेतन भुगतान करने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने बताया कि रोडवेज में नियमित, विशेष श्रेणी, सविंदा और तकनीकी कर्मचारियों को नियमानुसार सात तारीक तक वेतन दिया जाना चाहिए। यूनियन कई बार इसके लिए आंदोलन भी कर चुकी है, बावजूद आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ है। दिसंबर महीने बीते हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिल पाया। जबकि कर्मचारियों को सात जनवरी तक वेतन मिल जाना चाहिए था। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लोन की किस्त भी नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही वेतन भुगतान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।