प्रमोशन न होने के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे पॉवर जूनियर इंजीनियर
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने 13 मांगों के निस्तारण के लिए सत्याग्रह शुरू किया है। एसोसिएशन अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन में देरी से नाराज है। सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची...
ऊर्जा भवन मुख्यालय पर 13 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को आज से सत्याग्रह अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन में देरी पर खोला मोर्चा
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने जूनियर इंजीनियर संवर्ग की 13 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को आंदोलन का ऐलान कर दिया है। शनिवार से ऊर्जा निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। एसोसिएशन अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन लटकाने से नाराज है।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कहा कि यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जा रही है। इससे अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। जबकि हाईकोर्ट प्रमोशन को लेकर स्पष्ट आदेश जारी कर चुका है। यूपीसीएल मैनेजमेंट पहले कोर्ट में केस लंबित होने का हवाला देकर प्रमोशन रोके हुए था। अब अंतिम निर्णय आने के बाद क्लेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक रूप से मामले को लटकाया जा रहा है। ऐसा कर जूनियर इंजीनियर संवर्ग के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसे लेकर एसोसिएशन के सदस्यों में भारी रोष है।
महासचिव पवन रावत ने कहा कि नए जूनियर इंजीनियरों को बिजली टैरिफ की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही 30 सितंबर 2005 तक सेवा में आए जूनियर इंजीनियरों को जीपीएफ का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि इन तमाम मांगों को लेकर अधिशासी निदेशक मानव संसाधन आरजे मलिक की अध्यक्षता में वार्ता हो चुकी है। इस वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसे में सत्याग्रह का कार्यक्रम तय है। इस आंदोलन को आने वाले समय में और तेज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।