Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Police Pensioners Demand Solutions for Golden Card Issues and Pension Problems

'पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड में आ रही दिक्कतों को दूर करें '

उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने प्रदेश सरकार से गोल्डन कार्ड और अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने विलंबित पेंशन और चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 18 Oct 2024 06:15 PM
share Share

पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड ने प्रदेश सरकार से पेंशनर्स की गोल्डन कार्ड समेत विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की है। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने कहा कि गोल्डन कार्ड में आने वाली दिक्कतों के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विल लंबित पड़े हैं। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार कई प्रदेशों में ने कम्यूटेशन के सम्बंध में निर्णय हो चुके हैं, लिहाजा उत्तराखंड में भी इसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक को एक नॉशनल वेतन वृद्धि स्वीकृति की जाए। संयुक्त नागरिक मंच के अध्यक्ष सुशील त्यागी, गिरीश चन्द्र भट्ट ने कहा कि पुलिस विभाग के सेवानिवृत कार्मिकों, अधिकारियों के संगठनों ने भी गोल्डन कार्ड योजना में कैशलेस ओपीडी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में जानबूझकर विभागीय देरी, कॉम्यूटेशन पॉलिसी में संशोधन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की योजना में पुनः विकल्प दिए जाने आदि विषयों पर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। समिति के सचिव जगदीश चंद्र आर्य ने विगत बैठक में उठाई गई समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में अवगत कराया गया। संचालन जगदीश चंद्र आर्य ने किया। मौके पर जगदीश भंडारी, गणेश आरसी पंत, चंद्र भट्ट, बीडी जुयाल, गणेश चंद्र पंत, जगदीश सिंह भंडारी, प्रमोद ध्यानी ,भगवती प्रसाद, सोमेश्वर बहुगुणा, लक्ष्मण सिंह नेगी, विनोद काला आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें