Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Police and Doon Challenger Reach Semifinals in Colonel RC Sharma Memorial Doon Soccer Cup

उत्तराखंड पुलिस और दून चैलेंजर सेमीफाइनल में

कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में उत्तराखंड पुलिस ने स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी को 2-1 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दून चैलेंजर ने कांटिनेंटल फ्यूजन एफसी को 1-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में उत्तराखंड पुलिस ने स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में दून चैलेंजर ने कांटिनेंटल फ्यूजन एफसी को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। पवेलियन ग्राउंड में गुरुवार को मुकाबले खेले गए। उत्तराखंड पुलिस और स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच खेले गए मैच में पांचवें मिनट में उत्तराखंड पुलिस के अमित चौहान ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 36वें मिनट में अमित बिष्ट ने 30 गज की दूरी से गोल करते हुए उत्तराखंड पुलिस को 2-0 से आगे कर दिया। 40वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल के फॉरवर्ड अमन ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। पुलिस के अमित बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दून चैलेंजर और कांटिनेंटल फ्यूजन एफसी के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहला हॉफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 57वें मिनट में दून चैलेंजर के फॉरवर्ड आर्यन ने विपक्षी डिफेंडर की गलती का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। आर्यन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को टूर्नामेंट में प्रेरणा एफसी और नोवम मैक्सिमस और दून वैली एफसी व सिटी यंग्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें