गोल्डन कार्डधारी पेंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले
उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति ने सीएम को पत्र लिखकर गोल्डन कार्डधारी पेंशनरों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की है। समिति के सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि सरकार ने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य...
उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति ने सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गोल्डन कार्डधारी पेंशनरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है। पत्र में समिति के सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि सरकार ने 25 नवंबर 2021 को शासनादेश जारी कर बीमार पेंशनर्स को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन धरातल पर निम्न स्तर की सुविधा भी मुश्किल से मिल रही है। नेत्ररोग ऑपरेशन में लैंस के रेट 10 हजार से 50 हजार तक हैं, लेकिन उच्च स्तरीय महंगे लैंस की जगह साधारण लैंस की सुविधा मिलती है। इसी तरह हृदय रोगों में स्टंट भी उच्च स्तरीय न होकर साधारण स्तर के लगाए जाते हैं। दांतों के रोगों में भी यही हाल है। इस व्यवस्था में भी बदलाव जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।