Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Open University and SPECS to Promote Self-employment and Skill Development

लोगों को स्वावलंबी बनाएंगे यूओयू व स्पैक्स

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी और स्पैक्स संस्था ने गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वे राज्य में स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से लोगों को स्वावलंबी बनाने का काम करेंगे। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 Aug 2024 05:28 PM
share Share

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी और सोसायटी आफ पॉल्यूशन एंड एनवायरमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट यानी स्पैक्स संस्था के बीच गुरुवार को एक समझौता हुआ। जिसके तहत वे राज्य में स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए काम करेंगे। समझौता ज्ञापन पर विवि के कुल सचिव प्रोफ़ेसर संजय कुमार खत्री और संस्था की ओर से डा. बृजमोहन शर्मा ने हस्ताक्षर किए। डॉ शर्मा ने बताया कि संस्था पर्यावरण विज्ञान, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों , जल प्रदूषण ई-वेस्ट मैनेजमेंट और जल संवर्धन के क्षेत्र में काम कर रही है। कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि संस्था और विश्वविद्यालय मिलकर राज्य में स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से लोगों को स्वावलंबी बनाने के साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से संप्रेषण विधा को और अधिक विकसित करने का प्रयास करेगे। इस दौरान वानिकी व पर्यावरण विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल, सहायक प्राध्यापक डॉ कृष्ण कुमार टम्टा और स्पैक्स संस्था से नीरज उनियाल भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें