Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Lok Virasat Festival Celebrating Folk Culture and Art on December 14-15

देहरादून में उत्तराखंड लोक विरासत 14 दिसंबर से

उत्तराखंड लोक विरासत का चौथा संस्करण 14-15 दिसंबर को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोशल बलूनी स्कूल में आयोजित होगा। इसमें लोक संस्कृति, कलाकारों और फैशन शो का प्रदर्शन होगा। आयोजक डॉ. केपी जोशी ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 9 Oct 2024 03:46 PM
share Share

उत्तराखंड लोक विरासत का चौथा संस्करण 14-15 दिसम्बर को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोशल बलूनी स्कूल में होगा। विरासत में लोक संस्कृति और लोक कलाकरों को मंच प्रदान किया जाएगा। साथ ही पहाड़ी परिधानों पर आधारित फैशन शो विरासत का मुख्य आकर्षण होगा। प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी उत्तराखंड लोक विरासत ट्रस्ट के अध्यक्ष और चारधाम अस्पताल के एमडी डॉ. केपी जोशी ने दी। डॉ. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड लोक विरासत के जरिए देहरादून में पिछले तीन साल से लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए मंच देने का काम करते आ रहे हैं। इस बार चौथे संस्करण को और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी जिलों और उनके गांवों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व होगा। यह पूरा आयोजन सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के लोक कलाकारों और हस्तशिल्पियों को ट्रस्ट के खर्च पर देहरादून बुलाकर उनकी कला को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही ट्रस्ट ऐसे कलाकारों को आर्थिक सहायता भी देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें