Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Launches Smart Meters for Consumers Starting with Officials Homes

यूपीसीएल के अफसरों के घर से ही लगने शुरू हुए स्मार्ट मीटर

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीसीएल ने इसकी शुरुआत अपने अधिकारियों के आवासों से की। आरडीएसएस योजना के तहत, राज्य में 15.87 लाख उपभोक्ताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 Oct 2024 06:34 PM
share Share

ऊर्जा भवन मुख्यालय कालोनी में अफसरों के घरों से की गई शुरुआत प्रदेश के पहले उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की स्थापना के बाद तेज होगी प्रक्रिया

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत यूपीसीएल ने अपने अफसरों के आवासों से की। बुधवार को यूपीसीएल मुख्यालय स्थित सरकारी आवासों से इसकी शुरुआत की गई।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस योजना के तहत राज्य में 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। बुधवार को निदेशक परियोजना, निदेशक वित्त, अधिशासी निदेशक मानव संसाधन, मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए गए।

एमडी अनिल कुमार ने बताया कि ऊर्जा के तीनों निगमों के विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य सरकारी विभागों के घरों पर भी चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने से गरीब बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। स्मार्ट मीटर से बिजली खर्च का नियंत्रण पूरी तरह उपभोक्ताओं के हाथ में रहेगा। उपभोक्ता न्यूनतम 100 रुपए के रिचार्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकेंगे। बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की पल पल की ऑनलाईन जानकारी मिलती रहेगी।

उपभोक्ताओं को सभी जरूरी सूचनाओं के संदेश मिलते रहेंगे। गलत बिजली बिल के झंझट से छुटकारा मिलेगा। सोलर उपभोक्ताओं को इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा मिलेगी। आसानी से भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश भर में बिजली चोरी में कमी आएगी। बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें