विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी की नियुक्ति पर उठाए सवाल
उतराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट और अन्य पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एक अफसर की नियुक्ति पर सवाल उठाए गए। उन्होंने अफसर के शैक्षणिक...

उतराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट और अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को यमुना कालोनी स्थित आवास में विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधानसभा में एक अफसर की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए अफसर को हटाने की मांग की। यूकेडी नेताओं ने अफसर के शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर भी सवाल उठाए हैं, साथ ही कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो यूकेडी आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण, परवीन चंद रमोला, केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, पूर्व युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, भोला दत्त चमोली, मनीष रावत, अनूप बिष्ट, मनोज कंडवाल, निषित मनराल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।